कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने प्रशासनिक दल गठित कर चन्देरी से किया सर्वे कार्य शुरु

सीहोर। विगत दिनों ग्राम चन्देरी में दिनांक 26 जून 2019 महिला जन जाग्रित शिविर समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। जिसमें चन्देरी, पिपलियामीरा, भगवानपुरा, शेरपुर, बडऩगर एवं बमूलिया की सेकड़ों की संख्या में महिलाऐं शिविर में शामिल हुई थी। जिसमें महिलाओं ने अपनी समस्याऐं बताई थी, जिसके अनुसार पीएम आवास, बीपीएल राशन कार्ड, रोजगार, पेंशन, आवासीय पट्टा की समस्याऐं रखी थी। समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीओ द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों का दल गठित कर सम्बंधित योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ग्राम में घर-घर जाकर महिलाओं द्वारा बताई गई समस्याओं के आधार पर सर्वे का कार्य ग्राम चन्देरी से शुरु किया। इस अवसर पर समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा ने भी दल के साथ सर्वे कराने मे विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर शिविर के प्रभारी अधिकारी बी.एल.कौशल, सहायक विस्तार विकासखण्ड अधिकारी, एस.सी.वर्मा कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी अनामिका मैथिल, राकेश बलभद्र पटवारी, बसंती मेवाड़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रीना मेवाड़ा आशा कार्यकर्ता, श्री आर.के.ठाकुर कृषि विस्तार अधिकारी, लाल सिंह प्रभानु पीसीओ, लक्ष्मी मेवाड़ा आशा कार्यकर्ता, पटवारी कमल कटियार, राधा ठाकुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अत्न्यव्यवसाय से करण सिंह, पशुपालन विभाग के डॉक्टर एवं उद्योग विभाग के कर्मचारी अधिकारी सहित अनेक विभाग के अधिकारियों ने सर्वे कार्य शुरु किया साथ ही महिलाओं को शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। साथ ही महिलाओं को बताया कि वह सम्बंधित विभाग में अपने-अपने दस्तावेज उपलब्ध करें ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ प्राप्त हो सकें।