सीहोर। अनुसुचित जाति बहुल वार्ड क्रमांक ११ के जाटव समाज के अम्बेडकर नगर में मोहन ठेकेदार के मकान से स्वर्गीय गेंदालाल अहिरवार के मकान तक एवं देवी चौधरी के मकान से राजू लोधी की चक्की तक, मून्नालाल निरंजन के मकान से स्वर्गीय राजमल जाटव के मकान तक कच्ची कीचड़ युक्त रोड पर सीमेंट कांक्राीट निर्माण के लिए सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले द्वारा क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्ष सीहेार मांगीलाल टिमरई एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंद्रह माह पूर्व कोली कन्ट्रे शन के नाम टेंडर खुलने के बाद भी नपा के द्वारा कार्य आदेश नहीं होने के कारण रोड का कार्य शुरू नहीं हो सका था जिसे लेकर नपा कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया था। नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा एवं सीएमओ संदीप श्रीवास्तव द्वारा ठेकेदार पप्पु कोली को शीघ्र निर्माण कार्य की हिदायत दी गई थी। पार्षद श्रीमति खंगराले की मांग पर नपाध्यक्ष श्रीमति अमिता जसपाल अरोरा द्वारा उक्त रोड निर्माण का भूमि पूजन कर मिष्ठान का वितरण किया गया। जिसे लेकर वार्ड के नागरिकों में भारी उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर ब्रजेश चौधरी पन्नालाल खंगराले, गोकल चौधरी, श्यामलाल महोबिया, शौभाराम अहिरवार, मुन्नालाल निरंजन, संतोष अहिरवार, नारायण प्रसाद, रामदयाल कोटिया, देवी प्रसाद चौधरी, नीरज जाटव,द्रोपती शशी दरोठिया, कोमल लक्ष्मी,लता,बसंती, सूनीता, पुष्पा, गंगा रामवती बाई, डाली बाई जाटव मौजूद रहे।
नपाध्यक्ष अरोरा ने किया अजा वार्ड ११ मेंं सीसी रोड का भूमिपूजन