भोपाल नाका से कोतवाली चौराहे तक किये जा रहे डामरीकरण कर पेचवर्क कार्य का नपाध्यक्ष श्रीमति अमिता जसपाल अरोरा ने किया अवलोकन
सभी क्षेत्रों में बरसात से प्रभावित रोडों की कराई जायेगी मरम्मत -नपाध्यक्ष अमीता जसपाल अरोरा
सीहोर। भारी बरसात के कारण शहर में क्षतिग्रस्त हुई रोडों का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरेारा के निर्देशानुसार मरम्मत युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कर दिया गया है। इसी श्रंखला में स्थानीय भोपाल नाके से कोतवाली चौराहे तक डामरी करण कर पेचवर्क किया जा रहा है। जिसा नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने स्वयं उपस्थित रहकर चल रहे कार्य का अवलोकन किया। इस मौके पर श्रीमति अरोरा ने कहा कि शहर के समस्त वार्डों की रोडों की मरम्मत कराई जावेगी। क्षेत्र में हुए डामरी करण कार्य पर क्षेत्रवासियों ने श्रीमति अमीता अरोरा जसपाल सिंह अरोरा का आभार व्यक्त किया है।
वर्षा प्रभावित सडक़ों का मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी