अंधेरी नगरी चौपट राजा

खतरनाक सड़क


 मध्य प्रदेश जिला सीहोर चाणक्यपुरी की  उबड़ खाबड सड़कों के कारण जनता में काफी रोष है मौजूदा पार्षद इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं कि कहां सड़क है और कहां नहीं है चाणक्यपुरी  वार्ड नंबर 9 में नया हनुमान मंदिर के समीप रोडो की बहुत ही बुरी  हालत है


 इस समस्या का विवरण कई बार अखबार में भी आ चुका है फिर भी मौजूदा पार्षद वा मौजूदा नगर पालिका अध्यक्ष की आंखें मुंदी हुई है इनको ना ही खराब सड़क   दिखाई देती है ना ही लोगों की परेशानी।


मौजूदा चाणक्यपुरी निवासी लोगों का कहना है बारिश में सड़क  पर घुटनों तक पानी भर जाता है गर्मी में धूल उड़ती है इस वजह से  मोटरसाइकिल चालक स्लिप होकर गिर पड़ते हैं इस कारण से वह चोटिल हो जाते हैं लगता है वार्ड पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष को कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार है  चाणक्यपुरी से वार्ड नंबर 9