जहरीले धुएं में bs6 वर्जन

जहरीले धुएं में bs6 वर्जन


जैसा की अभी सभी जानते हैं  की भारत देश के अंदर पूरे भारत देश में   प्रदूषण को लेकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काफी चिंता जताई है 


 प्रदूषण से लड़ने के लिए जितने भी पुराने डीजल पेट्रोल  वाहन जोकि सन 2010 से पुराने वाहनों को सड़क पर चलने की अनुमति को रद्द किया गया है दिल्ली के अंदर पुराने डीजल पेट्रोल वाहनों को चलने नहीं दिया जाता है क्योंकि वह ज्यादा से ज्यादा कार्बन छोड़ते हैं  ऐसी ही परेशानी मध्यप्रदेश में देखी जा रही है भारतीय सरकार ने कुछ समय पहले बीएस 3 वाहन को बेचे जाने पर रोक लगाई है जोकि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किया गया था


  लेकिन मध्य प्रदेश मैं आज भी पुराने और खटारा वाहनों को चलाया जा रहा है जो कि ढेर सारा कार्बन छोड़ते हैं ना तो इन वाहन चालकों के पास वाहन की पीयूसी होती है नाही पूरे कागजात और इन वाहनों से इतना प्रदूषण होता है जो कि किसी  जूते की फैक्ट्री से कहीं ज्यादा है प्रशासन की ढील इस और भी देखी गई अगर इन वाहन चालकों पर कार्यवाही ना होती है ऐसे वाहनों को चलाने पर रोक ना लगाई जाए तो भविष्य बहुत ही खतरनाक साबित होगा