मध्य प्रदेश के सीहोर शहर चाणक्यपुरी वार्ड नंबर 9
में सीवन स्काई के पास रोडो की हालत बहुत ही गंभीर है यहां पर टूटी-फूटी सड़कें हैं 10 से 12 सालों के बीच कभी भी रोड निर्माण नहीं हुआ यहां के रहवासी बहुत ही परेशान है रेलवे फाटक के पास जो छात्रावास बना हुआ है उसके पास जो कॉलोनी बसी हुई है जिसको चाणक्यपुरी कहते हैं वहां पर रोड ही नहीं है वहां पर कच्ची सड़क के कारण वहां के रहवासियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बारिश के दिनों में कहीं कीचड़ और पानी भर जाता है वार्ड पार्षद इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं हालांकि बोर्ड मांगने जरूर आ जाते हैं ऐसा यहां के रहवासियों का कहना है काफी समय से इन चीजों की अनदेखी की जा रही है रोड का ना होना बहुत ही परेशानी वाली बात है सड़क के ना होने के कारण जो भी वाहन मोटरसाइकल यहां से निकलती है तो धूल ही धूल उड़ती है धूल उड़ने की वजह से यहां के बच्चे बीमार हो रहे हैं लेकिन ना ही वार्ड पार्षद इस ओर ध्यान दे रहे हैं और ना ही नगरपालिका अध्यक्ष।