जाट समाज ने किया विरोध सौंपेंगे कलेक्टर को ज्ञापन
December 11, 2019 • Ram Mohan Raghuwanshi • प्रदेश
" alt="" aria-hidden="true" />
गजराज सिंह अध्यक्ष जाट सभा, सरपंच निपानिया जाट जनपद फंदा
- भोपाल - जाट सभा अध्यक्ष गजराज सिंह जाट ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जाट समाज का इतिहास अपने आप में एक अलग ही पहचान रखता है महाराजा सूरजमल जीने जाट समाज के इतिहास में एक अलग पहचान बनाई है लेकिन हाल ही में बनी फिल्म पानीपत में राजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से दर्शाया गया है जो कि जाट समाज के इतिहास एवं जाट समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात है महासभा भोपाल के अध्यक्ष गजराज सिंह जाट ने बताया संपूर्ण जाट समाज इस बात से आहत है पानीपत में प्रदर्शन के विरोध स्वरूप जिला दंडाधिकारी कलेक्टर महोदय को जाट समाज भोपाल द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा अतः सा जाट समाज के आदरणीय बंधुओं से जाट समाज अध्यक्ष ने अनुरोध किया है की दिनांक 12 दिसंबर 2019 समय दोपहर 2:30 पर कलेक्टर कार्यालय भोपाल पर उपस्थित होकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा इसके लिए जाट सभा अध्यक्ष गजराज सिंह जाट ने भोपाल जिले के संपूर्ण समाज से अनुरोध किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होवे !