जाहिर सय्यद (आकाश)
सीहोर। इंदौर भोपाल रोड पर स्थित भोपाल नाका पर आज फौजी होटल के पीछे एक बने हुए मकान का अतिक्रमण तोड़ दिया गया है बताया जाता है कि अतिक्रमण कुंदन नामक व्यक्ति का है जिसे पूर्व में भी तोड़ा जा चुका है यह आदेश दिया गया था कि पुनर्निर्माण ना करें आज जिला प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ दिया है आगे की जानकारी जिला प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई के बाद देगा