सीहोर शहर में बस स्टैंड स्थित पोस्ट ऑफिस रोड पर सेफ्टी्टी टैंक का पानी रोड पर बहता हुआ इसकी शिकायत मौजूदा पार्षद को की है।
पिछले कई महीनों से यहां पानी बहता हुआ आ रहा है उसके बाद भी पार्षद से शिकायत करने के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं निकला ना ही इस ओर ध्यान दिया गया है आते जाते लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है मोटरसाइकिल वाले जब इस रास्ते से गुजरते हैं तो पैदल चलने वालों को इस गंदे पानी गटर के पानी के छिटे लगते हैं।
ऐसे में मंदिर मस्जिद जाने वाले लोगों को जब यहां से गुजरना पड़ता है तो उनके कपड़ों के ऊपर गंदे पानी के छींटे लगते हैं इस कारण वह ना मंदिर जा पाते हैं ना ही मस्जिद जा पा रहे हैं प्रशासन की इस और अनदेखी यह दर्शाता है कि वहां कितना लापरवाह है और उनको सीहोर की जनता कि कितनी फिक्र है ।