सीहोर शहर में भोपाल आष्टा रोड पर स्थित भोपाल नाका हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है अतिक्रमण के कारण भोपाल नाका स्थित हनुमान मंदिर के समीप आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है यहां पर खड़े अवैध ठेले सब्जी फुल्की फल फ्रूट के ठेले रोड पर ही ठेले को खड़ा रखते हैं जिसके कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है और दुर्घटनाएं भी आए दिन होती रहती हैं यहां के ठेले वालों का कहना है कि नगर पालिका से हमारी ₹10 की पर्ची कटती है तो हम कहीं भी ठेला खड़ा कर सकते हैं चाहे वह रोड ही क्यों ना हो इन ठैलो के खड़े होने से बीती शाम को एक भयानक एक्सीडेंट हुआ मोटरसाइकिल इंग्लिश पूरा से भोपाल की ओर जाती हुई भोपाल नाका हनुमान मंदिर के समीप हाथठैले से टकरा गई किस वजह से मोटरसाइकिल चालक काफी चोटिल हो गया उसको प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया लोगों का कहना है कि यहां से अतिक्रमण हटना चाहिए ठैलो को रोड से 5 फीट दूर लगाना चाहिए लेकिन यहां रोड पर ही अपनी दुकान सजा लेते हैं और लोगों को आवाजाही में परेशानीयो का सामना करना पड़ता है।
एक्सीडेंट की वजह बना अतिक्रमण