उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके से खुफिया ब्यूरो अधिकारी अंकित शर्मा का शव मिला
उत्तर पूर्व दिल्ली के चांद बाग इलाके से खुफिया ब्यूरो अधिकारी अंकित शर्मा का शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के लोगों से प्रियंका गांधी की अपील हिंसा न करें
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से अपील करती हूं कि वे हिंसा न करें, सावधानी बरतें और शांति बनाए रखें। हमने उत्तर प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि हिंसा फैलने पर वे शांति बनाए रखें।”
दिल्ली हिंसा मामले में हाई कोर्ट का आदेश, भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करे पुलिस
दिल्ली हाई कोर्ट ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता, डीसीपी (अपराध) से कहा कि क्या उन्होंने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण का वीडियो क्लिप देखा है? बाद में उस क्लिप को कोर्ट में चलाया गया। वहीं, हाई कोर्ट ने सॉलिसीटर जनरल से कहा कि वे पुलिस आयुक्त से बीजेपी के तीन नेताओं द्वारा कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने के मामले में केस दर्ज करने को कहें।
सोनिया बोलीं- दिल्ली की मौजूदा हालात के लिए गृह मंत्री, BJP नेता जिम्मेदार, अमित शाह दें इस्तीफा
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रेस से बात की। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के भड़काऊ बयान देने की वजह से यह सब कुछ हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए गृह मंत्री जिम्मेदार हैं। उन्हें अमित शाह से इस्तीफे की मांग की।
दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, “दिल्ली में हो रही घोर हिंसा, जानमाल के नुकसान को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बैठक हुई। रविवार से हो रही लगातार दर्दनाक घटनाओं के पीछे सोची समझी साजिश है। बीजेपी की इस सोच को चुनव के दौरान भी लोगों ने देखा था।”
सोनिया ने कहा, “बीजेपी के नेताओं ने भड़ाकाऊ भाषण देकर इस तरह का माहौल बनाया। बीजेपी के एक नेता ने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि तीन दिन के बाद हमें कुछ नहीं कहना है। दिल्ली पुलिस द्वारा जानबूझकर कार्रवाई नहीं करने की वजह से अब तक 20 से ज्यादा लोगों की जान चुका ही। उत्तर पूर्वी दिल्ली में चारों तरफ हिंसा फैली है। कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ है। हम कामना करते हैं कि जल्द से जल्द घायल स्वस्थ्य हों। हमारा मानना है कि दिल्ली में मौजूदा हालता के लिए गृह मंत्री जिम्मेदार हैं। उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इसमें राज्य सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है।”
सोनिया गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अपील करती हूं कि वे प्रभावित इलाकों में जाएं और पीड़ितों से मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगे।
दिल्ली के सीलमपुर में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, पुलिस ने दुकानें बंद करने का दिया आदेश
दिल्ली के सीलमपुर में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है। पुलिस सीलमपुर में घूमकर ऐलान कर रही है। पुलिस दुकानों को बंद करने का भी आदेश दिया है।
दिल्ली हिंसा पीड़ितों के बारे में जानने के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन, पुलिस ने किया जारी
दिल्ली हिंसा पीड़ितों से अगर उनके परिजन संपर्क नहीं कर पा रहे हैं तो उनके लिए पुलिस ने कुछ नंबर जारी किए हैं। हिंसा पीड़ितों के बारे में जानने के लिए इन नंबरों पर फोन कर उनके परिजन जानकारी ले सकते हैं।
दिल्ली हिंसा पीड़ितों के बारे में जानने के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन, पुलिस ने किया जारी
दिल्ली हिंसा पीड़ितों से अगर उनके परिजन संपर्क नहीं कर पा रहे हैं तो उनके लिए पुलिस ने कुछ नंबर जारी किए हैं। हिंसा पीड़ितों के बारे में जानने के लिए इन नंबरो