मध्य प्रदेश सीहोर क्रमांक वार्ड नंबर 9 में कचरा गाड़ी आती है वह इतनी तेज रफ्तार से निकल जाती है कि घर के लोग जब कचरा लेकर आते हैं जब तक गाड़ी जा चुकी होती है कचरा गाड़ी को आवाज देने और हाथ से रोकने के बावजूद भी गाड़ी नहीं रोकते और सीधे निकाल लेते हैं गाड़ी समझ में नहीं आ रहा है गाड़ी कचरा गाड़ी कचरा लेने आ रही है सो जा फिर फोकट का तमाशा है जब लोग कचरा लेकर खड़े होते हैं रोड पर तो गाड़ी नहीं रोकी आती गाड़ी सिर्फ पूर्व नगरपालिका सीएमओ देवगढे के घर के सामने ही रोकी जाती है,
एक तो इतनी तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर आते हैं कि रोकने का सवाल ही नहीं होता समझ में नहीं आता कि कचरा वाला आया कचरा लेकर आया गाड़ी जब आती है तो भैया कचरा लेकर क्यों नहीं जाती ऐसा यहां के निवासियों का कहना है हनुमान मंदिर के सामने रेलवे फाटक के समीप दैनिक गुड नाइट के से संपादक वहां मौजूद थे उन्होंने अपने सामने यह पूरा वाक्य देखा
कचरा गाड़ी वाला सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है और प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है
यही वाक्य भोपाल में भी हुआ था लेकिन अब वहां पूर्ण रूप से सुधार हो चुका है कचरा गाड़ी वहां पर घर-घर एक-एक दो-दो मिनट रूकती है वह कचरा सही तरीके से लेकर जाती है लेकिन मध्य प्रदेश सीहोर जिला वार्ड नंबर 9 में सिर्फ कचरे गाड़ी के नाम पर बेवकूफ ही बनाया जा रहा है
मध्य प्रदेश सीहोर जिला वार्ड नंबर 9 से से संपादक जाहिर सय्यद (आकाश )