मध्य प्रदेश सीहोर बिजली विभाग द्वारा थोपा जा रहा है मनमाफिक बिल

 मध्य प्रदेश सीहोर बिजली विभाग द्वारा मनमाफिक बिजली का बिल थोपा जा रहा है घटना सीहोर चाणक पुरी वार्ड क्रमांक 9 की है  चाणक पुरी स्थित मकान का 1 महीने का बिल लगभग 7000 का सौंपा गया मकान में सिर्फ तीन कमरे हैं जिसमें से एक कमरे की लाइट बंद है और हर कमरे में एलईडी बल्ब  हे उसके बावजूद भी 1 महीने का बिल ₹7000 मकान मालिक को सौंपा गया


मकान मालिक जब अपना बिजली का बिल लेकर बिजली ऑफिस पहुंचे निराकरण करने के लिए वहां पर मौजूद बिजली विभाग कर्मचारियों से संतुष्टि जनक समाधान ना हुआ उल्टा बिजली विभाग के कर्मचारी यहां के के धमका रहे हैं कि आप बिल सही यह आपको 7000 का बिल भरना ही होगा फिर उस बिल को लेकर जब मकान मालिक बिजली विभाग ऑफिसर एआई के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा  आपने घर में हीटर चलाया है  अब यह समझ में नहीं आ रहा  कि एआई साहब ने घर में खुद जाकर देखा था या उनके यहां के रीडिंग लेने वाले कर्मचारियों ने ।


उन्होंने इस बिल को दो भागों में बांट दिया और कहां की यह  ₹3500 का जो बिल अभी आप जमा कर दें आधा अगले महीने कर दीजिएगा मकान मालिक को यह समझ में नहीं आ रहा है यह किस प्रकार का समाधान है


मकान मालिक के घर में छत के पंखे तक नहीं है ।


 इस इस प्रकार बिजली विभाग कर रहा है अपनी मनमानी।