Nrc.caa.npr.के विरोध मे लगातार 21 दिन धरने पर बैठे बच्चे बूढ़े और जवान।

Can. Nrc.npr के विरोध में आज लगातार 21 दिन  हो चुके हैं । मध्य प्रदेश सीहोर तहसील चौराहा विरोध लगातार जारी है और यहां के लोगों का कहना है जब तक यहां काला कानून वापस नहीं होता जब तक विरोध लगातार जारी रहेगा।


 कड़कती ठंड से लेकर गर्मी के आने तक वह सड़कों पर डेरा लगाए हुए बैठे हैं छोटे-छोटे बच्चों की मां अपने नन्हे-बच्चों को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल है