SBI में है खाता तो 10 दिन में निपटा लें ये जरुरी काम, नहीं तो...

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में अगर आपका खाता है एवं आपने अब तक अपना केवाईसी पूरा नहीं कराया है तो आप SBI में अपने खाते से लेन-देन नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपके पास केवल 10 दिन बचे हुए हैं। इसके बाद आपका बैंक खाता बंद भी हो सकता है।


दरअसल, SBI ने केवाईसी पूर्ण करने की आखिरी दिनांक 28 फरवरी, 2020 तय की है। जानकारी के मुताबिक, केवाईसी कराना सभी हेतु काफी आवश्यक है। बिना केवाईसी निवेश संभव नहीं है, इसके बगैर बैंक खाता भी खोलना सरल नहीं है। 


28 फरवरी तक निपटाएं ये जरुरी कार्य 
SBI ने अपने ग्राहकों को SMS भेजकर चेताया है कि वो अपना केवाईसी 28 फरवरी, 2020 तक अवश्य पूर्ण करा लेवे। यदि ग्राहक केवाईसी नहीं कराता हैं तो उसके बैंक खाते से लेन-देन रोक दिया जाएगा। 


जानें, क्या है केवाईसी?
RBI के जरिए संचालित पहचान प्रक्रिया है केवाईसी, जिसकी सहायता से बैंक एवं दूसरी  वित्तीय संस्थाएं अपने ग्राहक के संबंध में अच्छे से जान पाती हैं। बैंक तथा वित्तीय कम्पनियां इसके लिए फॉर्म को भरवा कर इसके साथ कुछ पहचान के प्रमाण भी लेती हैं। 


पहचान पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज 
SBI की वेबसाइट पर प्रदान की गई सूचना की माने तो, केवाईसी हेतु ग्राहक को अपना पहचान पत्र देना होगा। पहचान पत्र में पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार पत्र/कार्ड, नरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघरों के जरिए जारी पहचान पत्र, ऐसे जन प्राधिकरण संस्थाओं के जरिए जारी पहचान पत्र जो अपने जरिए जारी पहचान पत्रों का अभिलेख रखती हैं।