कचरा गाड़ी के नाम पर जनता को बनाया जा रहा है बेवकूफ

मध्य प्रदेश जिला सीहोर में वार्ड क्रमांक 9 में 7 तारीख से लेकर आज 15 तारीख हो चुकी है कचरा गाड़ी के पते नहीं है कचरा गाड़ी आती है रोड से आवाज आती है दूर से लेकर अंदर कॉलोनी में नहीं आती समझ नहीं आता है एक तरफ सफाई अभियान को लेकर सरकार अपनी चिंता जता रही है और दूसरी तरफ कचरा गाड़ी के नाम पर बेवकूफ बना रही है अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ ही समय बाद चाणक्य पुरी कॉलोनी में जगह-जगह कचरा कूड़ा नजर आने लगेगा नगरपालिका  को है जगह-जगह कूड़ा फिलने का इंतजार  और महावारी को दावत!