js
जमीन के बाद अब आसमान में भी लॉकडाउन. मंगलवार रात 12 बजे के बाद देश में घरेलू उड़ानों पर भी पाबंदी होगी. एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा है कि विमान कंपनियों को अपने सभी घरेलू उड़ानों को मंगलवार रात 11.59 बजे तक पूरा कर लेना होगा. ऐसा कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए किया जा रहा है.
बता दें कि 31 मार्च तक ट्रेनों पर भी रोक है. कई शहरों में टैक्सी, कैब,बसों पर भी रोक है. देश के 80 से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन है. मुंबई में लोकल रुक गई है. दिल्ली में मेट्रो नहीं चल रही. कोलकाता मेट्रो भी बंद है.
लॉकडाउन में अधिकतर राज्य
राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना समेत कई राज्य 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन में हैं.