js
कोरोना का खौफ चिकन खाने के शौकीनों में भी दिख रहा है। आलम यह है कि मुर्गे की बिक्री में 70 से 80 फीसदी तक गिरावट आई है। ऐसे में 160 रुपये प्रति किग्रा बिकने वाला चिकन अब 50 रुपये किलो पहुंच गया है। इससे महंगा तो घुइयां है। शुक्रवार को घुइयां 70 रुपये किलो बिकी। चिकन की मांग कम होने से मटन का कारोबार मजबूत हुआ। इससे यह 60 रुपये किलो महंगा हो गया है। चिकन कारोबारी मो. मुशर्रफ का कहना है कि कोरोना के डर से कारोबार करीब 80 फीसदी तक गिर चुका है। किसानों का पैसा छुड़ाने के लिए जिंदा मुर्गा 40 रुपये किलो और मीट 60 रुपये किलो बेच रहे हैं।
इसके पहले जिंदा मुर्गा 120 रुपये प्रति किलो और मीट 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा था।
फिरोज बताते हैं कि जिंदा मुर्गा 30 रुपये किलो और मीट 50 रुपये प्रतिकिलो बेच रहे हैं।
देखें- सब्जी की दरें प्रति किलोjs
शादी-विवाह के भी कम हुए ऑर्डर: कारोबारी एहतिशाम कुरैशी अभी तक वह रोजाना दो से ढाई क्विंटल चिकन बेच लेते थे जोकि 50 से 60 किलो प्रति दिन पर आ चुकी है। कैटरिंग कारोबारी सुब्हानी बताते हैं कि शादियों में भी लोग चिकन की डिश से कतरा रहे हैं। रेस्टोरेंट के संचालक आकिब मिर्जा ने बताया कि चिकन के शौकीनों में करीब 30 फीसद तक कमी आई है।
अंडे की भी 50 फीसदी तक कम हुई बिक्री: कारोबारी मोहम्मद मुबीन ने बताया कि कोरोना के डर से अंडे का कारोबार आधा हो गया है। 130 रुपये में बिकने वाली अंडे की एक ट्रे 100 रुपये में बेच रहे हैं।
सब्जी की दरें प्रति किलो
लहसुन- 100 रुपये
शिमला मिर्च-80 रुपये
हरी मिर्च -80 रुपये
हरी धनिया- 80 रुपये
घुइयां- 70 रुपये
भिंडी- 60 रुपये
कटहल- 50 से 60 रुपये
तोरई -40 रुपये
प्याज- 30 रुपये
मटर - 30 रुपये
लौकी-20 रुपये
टमाटर-20 रुपये