लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते सीहोर के लोग!

js


मध्य मध्य प्रदेश जिला सीहोर में पुलिस के सख्त निर्देशों के बावजूद लोग घर से बाहर घूम रहे हैं, शाम को 6:00 बजे ,कोई 8:00 बजे ,9:00 बजे ,


यहां तक कि अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर की छत पर और बाहर रोड पर घुमाने निकल रहे हैं, जब उनके अभिभावकों से पूछा गया कि आप ऐसी लापरवाही क्यों कर रहे हो,


तो बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि ऐसे घूमने से कुछ नहीं होता और हम ऐसे किसी कानून को नहीं मानते यह बात चाणक्यपुरी स्थित रेलवे फाटक के पास नया हनुमान मंदिर के पास की खबर है।


 और लगभग यहां आलम चाणक पुरी में अधिकतर देखा जा रहा है ,


की बहुत कम लोग नियम का पालन कर रहे हैं ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही भीड़ एकत्रित करने से बाज आ रहे हैं ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई होना चाहिए ।


मध्य प्रदेश जिला सीहोर से ,जाहिर सय्यद( आकाश)  की रिपोर्ट