ऑन लाइन परीक्षाओं का सफलता पूर्वक संचालन

ऑन लाइन परीक्षाओं का सफलता पूर्वक संचालन





सीहोर।

श्रीसत्य साँई ,प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय द्वार यूजीसी, एआईसीटीई, पीसीई के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दृष्टि गत समस्त संकायोस्नातक, स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एलएलबी, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएड़, बीपीएड, एमबी, एमए, एमएससी, एमकॉम डिप्लोमा इंजीनियरिंग, डिप्लोमाफार्मेसी, बीपीईएस, बीलिब इत्यादि पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर वर्ष की ऑन लाइन परीक्षाऐं समय सारणी के अनुसार 27 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। परीक्षा का समय दो घंटे रखा गया है एवं प्रश्नपत्र स ेलेकर उत्तर पुस्तिका भी ऑन लाइन जमा की गयी। परीक्षार्थी इस हाईटेक ऑन लाइन नवीन पद्धति से उत्साहित है। सैद्धंातिक प्रश्नपत्र एक दिन छोड़कर आयोजित किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय राठौर ने बताया कि इस महामारी के दृष्टिगत हमारा ध्येय विद्यार्थियों को इस ऑनलाईन पद्धति द्वारा न्याय संगत परीक्षाऐं संपन्न कराना है एवं जो परीक्षार्थी किसी अर्थपूर्ण कारण से परीक्षा में अनुपस्थित रह ेहै उनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा पृथक से परीक्षा आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुल पति एवं परीक्षा नियंत्रक ने समस्त विद्यार्थियों से सहयोग की अपील करते हुए शुभकामनाऐ प्रेषित की है।