सूअरों का आतंक


मध्य प्रदेश के जिला सीहोर क्षेत्र चाणक्यपुरी मैं ,


सूअरों का आतंक सूअरों की वजह से चाणक्यपुरी रहवासियों को काफी परेशानियां हो रही हैं


 सूअरों को पालने वाले सूअरों को चाणक्यपुरी एरिया में छोड़ रहे हैं,


जिस कारण वहां के रहवासियों को गंदी बदबू और गंदगी यों का सामना करना पड़ रहा है इस वजह से ही कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती हैं जैसा कि बताया जाता है सूअरों के अंदर रेबीज भी काफी मात्रा में पाया जाता है चाणक्यपुरी कॉलोनी में मकानों के दरवाजों पर सूअर रगड़ कर जाते हैं जिस कारण से   कई प्रकार के बैक्टीरिया  घर में प्रवेश कर जाते हैं जिस वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं इन सूअरों के कारण दिन भर दीवालों से सूअर रगड़ कर गंदगी कर जाते हैं लोगों की बाइकों को गिरा जाते हैं ,और सूअरों को भगाने पर सूअर हमला करने को भी तैयार रहते हैं   ऐसे में कोविड-19 का प्रकोप भी चरम सीमा पर है और कोविड-19 को बढ़ावा देने में सूअरोंं का काफी योगदान हो सकता है, सूत्रों के अनुसार कई बार  चाणक्यपुरी रहवासियों केेेेेेेेेे ऊपर  सूअरों का हमला भी देखने को मिला ।


 सुअर के हमले की खबर सूत्रों के अनुसार चाणक्यपुरी रेलवे फाटक के पास नया हनुमान मंदिर के पास की बताई जा रही है सीहोर चाणक्यपुरी की जनता अपनी बात  दैनिक सीहोर संदेश के जरिए वार्ड पार्षद व नगर पालिका को बताना चाहती है और उम्मीद लगाए बैठी है कि सूअरों के आतंक से जल्द से जल्द  निजात मिलेगी।