जिले में 08 अगस्त, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 8.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 512.3 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 719.6 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 8.4, आष्टा में 17, जावर में, 11, इछावर में 8, नसरुल्लागंज में 2, बुदनी में 15 एवं रेहटी में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 484.5, श्यामपुर में 326, आष्टा में 520.6, जावर में 426, इछावर में 374, नसरुल्लागंज में 561, बुदनी में 548 एवं रेहटी में 858.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 897, श्यामपुर में 676, आष्टा में 782, जावर में 407, इछावर में 710, नसरुल्लागंज में 859, बुधनी में 643 रेहटी में 782.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।