कोरोना की आड़ में भागा मुजरिम

कोरोना  की आड़ में भागा मुजरिम


 मंडी थाना क्षेत्र मैं स्थित गणेश मंदिर क्षेत्र में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक मुजरिम बैठा हुआ है,


 जिसे ग्रामीणों ने पकड़ रखा है, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दल बल के साथ गणेश मंदिर जैसे ही पहुंचे मुजरिम भाग खड़ा हुआ,


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चश्मदीद लोगों ने बताया कि एक मुजरिम जो अपने आप को कोरोना संक्रमित केह रहा था,


लेकिन उसको 302 का मुजरिम बताया गया  हे, पुलिस स्पष्ट तौर से यह नहीं बता पाई की मुजरिम पकड़ाया है या नहीं


लेकिन सूत्रों का कहना यह है कि पुलिस ने मुजरिम को पकड़ लिया है, समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की मुजरिम कहां का कैसा था ,


 पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बात पर बात करने को अभी तैयार नहीं है ।


समाचार की विस्तृत जानकारी अगले अंक में