कोरोना से जिले में फिर 20 लोग संक्रमित पाए गए!
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 20 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर के गंज स्थित टीगर मोहल्ला के 7, कस्बा स्थित छीपापुरा का 1 व्यक्ति, बुदनी विकासखंड के बकतरा के 3 तथा बुदनी वार्ड नंबर 12 से 5, वार्ड नंबर 11 से 1, इछावर के नादान रोड़ तथा मुकातीपुरा से 1-1 व्यक्ति, आष्टा विकासखंड अन्तर्गत ग्राम वनवारीपुरा से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में वर्तमान में पॉजीटिव /एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 125 है। आज 6 व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में सीहोर शहरी क्षेत्र से 1 तथा बुदनी विकासखंड के 5 व्यक्ति शामिल हैं। जिले में अब तक 226 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 12 कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
आज 131 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें बुदनी के 11 तथा सीहोर के 37, श्यामपुर के 32, आष्टा के 32, इछावर के 8, नसरुलागंज के 11, सैम्पल शामिल है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 363 है जिसमें से 12 की मृत्यु हो चुकी है 226 स्वस्थ् होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 125 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 131 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 5468 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 4585 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 240 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 491 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है।