प्रशासन के निर्देशों का पालन करना है जरूर, मास्क लगाकर दो गज की दूरी रखे, - विधायक राय


प्रशासन के निर्देशों का पालन करे व्यापारी दुकानदार   मास्क लगाकर दो गज की दूरी रखे बाजार में बिना मास्क के ना जाएं नागरिक- विधायक राय.


सीहोर। विधायक सुदेश राय ने कोरोना पॉजीटिव 11व्यक्तियों की मृत्यु पर दुख प्रकट किया है। कोरोना केयर सेंटर से स्वास्थ्य होकर घर लौटे 130 धैर्यवान कोरोना विजेताओं की विधायक श्री राय ने प्रशंसा भी की है। उन्होने कहा की आईसोलेशन वार्ड और कोरोना केयर सेंटर में विशिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उपचार करा रहे नागरिक भी कोरोना को मात देकर अपनों बीच घर पर हो एैसे ईशवर से प्रार्थना है। विधायक श्री राय ने कहा की महामारी से नागरिकों को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रहीं है।

नागरिकों से महामारी के दौर में सावधानी की अपील करते हुए विधायक सुदेश राय ने व्यापारियों दुकानदारोंं और घरों से निकलकर खरीददारी करने बाजार में आने वाले नागरिकों को हमेशा मास्क लगाकर रखने,दो गज की दूरी बनाए रखने सैनिटाईजर का उपयोग करने जरूरत पडऩे पर दस्ताने पहने, बीमार होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने अफवाहों पर ध्यान नही देने की सलाह दी ।
उन्होने कहा की कोरोना किसी को भी अपना शिकार बना सकता है सावधानी से हीं इस से बचा जा सकता है। कोरोना तेजी से बढ़ रहा है शहर को पार कर गांव तक पहुंच गया है। बाजार से निकलकर घर भी पहुंच सकता है। जागरूकता सावधानी हीं हमारे मूल अस्त्र शस्त्र है।