29 नवंबर को फिर रोशन होगी सीवन नदी

फिर जगमग दीपों से रोशन होगी सीवन नदी,


राधा कृष्ण महिला मंडल के तत्वाधान में 29 नवंबर को सीवन नदी में किया जाएगा दीपदान महोत्सव,


सीहोर। शहर के सीवन नदी तट पर हर साल की तरह इस साल भी रविवार को गाड़ी अड्डा स्थित राधा कृष्ण महिला मंडल के तत्वाधान में कार्तिक मास की बैकुण्ड चतुर्दशी व्रत पूर्णिमा पर आस्था और उत्साह के साथ सैकड़ों की संख्या में दीपदान कर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि को अनेक महिलाओं द्वारा शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्तिक मास व्रत पूर्णिमा के दिन सीवन नदी पर दीप दान का आयोजन किया जाएगा। मंडल द्वारा सभी श्रद्धालुओं से कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्तिक मास पर होने वाले पर्व को सादगी के साथ मनाए जाने की अपील की है।