50 बूथों पर रेलवे कॉलोनियों में 10 हजार मेंबरों ने की वोटिंग वेस्टर्न रेलवे बैंक डायरेक्टर के लिए चुनाव आयोजित

 


 


 


 


 


 


   


50 बूथों पर सीहोर शुजालपुर बेरछा रेलवे
कॉलोनियों में 10 हजार मेंबरों ने की वोटिंग

वेस्टर्न रेलवे बैंक डायरेक्टर के लिए चुनाव आयोजित सीहोर वेस्टर्न रेलवे जेसीसीएसएम बैंक के पंचवर्षीय चुनाव गुरूवार को आयोजित  किए गए। चुनावों में वेस्टर्न रेलवे की तीन एंपलीपलाइज यूनियन ने अपने प्रत्याशी उतारे है। रतलाम मंडल के द्वारा सीहोर शुजालपुर बेरछा रेलवे कॉलोनियों में 50 बूथ वोटिंग के  लिए बनाए गए। वेस्टर्न रेलवे जेसीसीएसएम बैंक से जुड़े 10 हजार मेंबरों ने डायरेक्टरों लिए वोटिंग की। शुक्रवार को वोटों की गिनती होगी शाम को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
 
रेलवे स्टेशन सीहेार डब्ल्य आर यू ब्रांच सेक्रेटरी विजय पालीवाल ने बताया की डब्ल्यू आर ई यू सौ साल पूरानी यूनियन है। वेस्टर्न रेलवे एंपलीफायर नियम डब्ल्यू आर यू की ओर से सुनील चतुवेदी एवं रंजीता वैष्णव संचालक पद के उम्मीदवार हैं। चुनाव में 3 मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रत्याशियों सहित कई निर्दलीय  उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे है। रतलाम मंडल की शुजालपुर ब्रांच के सीहोर बेरछा को मिलाकर 50 बूथों पर वोटिंग हुई है। रतलाम मंडल के करीब 10,हजार बैंक मेंबरों  ने शाम तक सौ प्रतिशत  वोटिंग की है। सीहेार रेलवे कॉलोनी में चुनावासें को लेकर यूनियन कार्यकर्ता अध्यक्ष प्रकाश, सुनील गुप्ता, चंद्रमोहन, गंगाराम आदि सक्रिय रहे।  
भवदीय  
विजय पालीवाल